राजस्थान का सियासी तापमान पिछले कुछ महिने से गर्म है,हालत ये बन आये हैं की सरकार गिरने जैसी अटकलें भी लगाई जा रहीं थीं,पूर्व उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच चल रही आपसी खींचतान ने राजस्थान और पूरे देश में खबर बनाए रखी,लेकिन अब एक और बड़ी खबर आ रही है |
बहुमत साबित करने की कुव्ह दिनों की दूरी से पहले सचिन पायलट ने आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और महासचिव राहुल गांधी से मुलाकात की है जिसके खत्म होने के बाद सकारात्मक संकेत मिलते हुए नजर आ रहे हैं,ऐसा माना जा रहा है की सचिन पायलट मान गये हैं |
इस मीटिंग में सबसे अहम शर्त ये रखी गयी है की राजस्थान सरकार गिरनी नही चाहिए और सचिन पायलट की सभी मांगो को समझा और जाना जायेगा,जिन पर बाद में उचित फैसला भी लिया कांग्रेस आलाकमान की तरफ से लिया जायेगा,सूत्रों के सचिन पायलट को राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है |